WWE का इस हफ्ते का स्मैकडाउन (SmackDown) शो एक थ्रोबैक एपिसोड था लेकिन उसमें ऐसा कुछ भी नहीं था जो इससे मेल खाए। पुराने सेट की कमी थी और लेजेंड्स भी शो से नदारद थे लेकिन अगर आप रिंग के एप्रन और कमेंटेटर्स के लिबाजों की बात करें तो वो पुराने अंदाज में नजर आए।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैशो में मौजूदा कहानियों को बेहतर करने का प्रयास किया गया जिसमें कंपनी कुछ हद तक सफल रही। ऐसी कई कहानियाँ थीं जिनके कारण फैंस का हैरान होना लाजमी था। जिमी उसो की वापसी ने इस एपिसोड में कुछ अच्छा करने का प्रयास किया पर क्या वो उस स्तर पर असरदार था।ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर WWE SmackDown Raw से बेहतर हो गया है#5 WWE WrestleMania Backlash के लिए एक बड़े मैच का एलान हुआAYEEE PLAYA PLAYA IS BACKK!!!!!!! TEDDY LONG Commissioner for tonight!!!The old WWF/WWE or the New WWE? pic.twitter.com/a6BAisuMbr— SHARKK SPORTS (@sharkk_sports) May 8, 2021रोमन रेंस ने शो की शुरुआत में अपने कजिन जिमी उसो की एंट्री पर खुशी जाहिर की और उसे डेनियल ब्रायन का रिप्लेसमेंट बताया। इस तुलना से सिजेरो खुश नहीं हुए और उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया जिसके बीच में सैथ रॉलिंस ने उनपर अटैक कर दिया। इस अटैक का असर ये हुआ कि टेडी लॉन्ग को बाहर आना पड़ा।SmackDown के इतिहास में वो सबसे पसंदीदा जनरल मैनेजर रहे हैं। उन्होंने आते ही ये घोषणा कर दी कि सिजेरो अगर रॉलिंस को हरा देते हैं तो वो WrestleMania Backlash में रोमन रेंस को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। सैथ रॉलिंस इस बात से नाराज दिखाई दिए कि उसो बंधु रिंग के आसपास हैं और इस प्रयास में उन्होंने जे को धक्का दे दिया। जिमी ने इसकी वजह से सैथ को किक हिट कर दी और सिजेरो मैच जीत गए।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है.@WWERollins doesn't want @WWEUsos is his business, and neither does @WWECesaro! #SmackDown pic.twitter.com/52x4EtzLrW— WWE Universe (@WWEUniverse) May 8, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।