5 बड़ी कहानियाँ जो WWE SmackDown में देखने को मिली

बड़ी कहानियाँ जो WWE SmackDown में देखने को मिली
बड़ी कहानियाँ जो WWE SmackDown में देखने को मिली

#4 रेजिनल्ड ने इंटरजेंडर मैच में अपने हुनर का प्रदर्शन किया

Ad
Ad

रेजिनल्ड और टमीना के बीच इस हफ्ते एक इंटरजेंडर मैच हुआ और इस मैच के दौरान दोनों को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिला। रेसलिंग में रेजिनल्ड को उतना काम करते हुए नहीं देखा गया है लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने हुनर को दिखाया जो एक अच्छी बात है पर इसका अंत इनके हक में नहीं हुआ।

रेजिनल्ड अपना मैच हार बैठे और उसमें शायना का एक अहम योगदान था क्योंकि उन्होंने टमीना पर अटैक कर दिया। विमेंस टैग टीम चैंपियंस अगले हफ्ते अपने टाइटल को टमीना और नटालिया के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं और ये उम्मीद है कि हमें नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस देखने को मिलेंगे।

#3 डॉमिनिक मिस्टीरियो को एक जीत प्राप्त हुई

Ad

डॉल्फ जिगलर ने इस हफ्ते शो के दौरान अपने असली विरोधी रे मिस्टीरियो की जगह उनके बेटे पर तंज कसा और उनका ये प्रयास था कि वो किसी तरह से डॉमिनिक से लड़ें। उनका ये प्रयास सफल हुआ और डॉमिनिक के साथ उनका मैच भी हुआ पर शायद उन्होंने इन्हें कमतर आंक लिया था।

डॉमिनिक ने पलक झपकते ही जीत दर्ज कर ली जो डॉल्फ को हैरान कर गई। डॉल्फ जिगलर और उनके टैग टीम पार्टनर रॉबर्ट रूड WrestleMania Backlash में अपने टाइटल को इस पिता पुत्र की जोड़ी के खिलाफ डिफेंड करेंगे पर क्या वहां हमें नए चैंपियन देखने को मिलेंगे? इसके जवाब के लिए हमें शो का इंतजार करना होगा।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications