#4 शार्लेट की पे-पर-व्यू स्ट्रीक
Ad
2016 में शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच हर मुकाबला इतना बड़ा था कि उनके बीच हुए मैच को 2016 का बेस्ट मैच कहा गया और इस साल शार्लेट के पे-पर-व्यू स्ट्रीक का हर तरफ जिक्र हुआ। खुद शार्लेट ने उसका बखान फास्टलेन पर बेली संग अपने फ़्यूड के बिल्डअप पर किया। यही नहीं, एनाउंसर भी इसकी बानगी कहते थे, पर फास्टलेन पर शार्लेट, बेली के हाथों हार गई, और उसकी वजह से उनकी स्ट्रीक खत्म हो गई। अगर WWE उनकी स्ट्रीक खत्म भी करना चाहता था तो कई और अच्छे पे-पर-व्यू थे जिनपर ऐसा किया जा सकता था, पर शायद WWE ने जल्दबाज़ी की।
Edited by Staff Editor