#3 शिंस्के नाकामुरा: द आर्टिस्ट
नाकामुरा ने 2016 में NXT में कई ज़बरदस्त मैचेज़ दिए, जिनमें उनके प्रतिद्वंद्वी थे सैमी जेन, समोआ जो और फिन बैलर सरीखे रैसलर्स। यही वजह है कि वो 2 बार NXT चैंपियन भी रहे हैं। इसके बाद उन्हें स्मैकडाउन लाइव पर भेजा गया, जहां फैंस ने उनका स्वागत किया, पर 'किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल' कब 'रॉकस्टार' बन गए, पता भी नहीं चला। इसके अलावा उनके स्मैकडाउन पर डॉल्फ ज़िगलर, बैरन कॉर्बिन और जिंदर महल संग फ़्यूडस हुए, पर उनका नतीजा धाक के 3 पात ही रहा। उन्हें एक भविष्य का स्टार बताया जा रहा है और उनकी प्रतिभा को देखते हुए ये बात सच लगती है।
Edited by Staff Editor