#1 रेंस बनाम स्ट्रोमैन: रोल रिवर्सल
इस फ़्यूड ने पूरे 2017 मे साथ बनाए रखा। जब ये फ़्यूड शूरु हुआ था तो लोग ब्रॉन को नकार रहे थे, पर अब वो 'थैंक यू स्ट्रोमन' कहते हैं। इस मैच में रोमन जहां शुरुआत में बेबीफेस थे, वहीं बाद में स्ट्रोमैन के बेबीफेस बनते ही वो हील बन सकते थे, पर WWE ने ऐसा नहीं किया। आखिरकार हमें एक ऐसा मैच देखने को मिला जिसमें बहुत दम था, पर साथ ही हमें लगता है कि रोमन द्वारा हील बनने के लिए ये समय सही था, जिसे कम्पनी ने खो दिया। लेखक: आर्यन मेहता, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor