5 अच्छी चीजे़ं जो गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैंपियन के होने के कारण WWE में देखने को मिल सकती है 

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

#2.द फीन्ड के कैरेक्टर को बिल्ड करने का बेहतरीन मौका

द फीन्ड
द फीन्ड

इस बात में कोई शक नहीं है कि अगर द फीन्ड रेसलमेनिया में रोमन रेंस से हार जाते तो यह हार उन्हें सुपर शोडाउन में मिले हार से ज्यादा बुरी हार साबित होती। साथ ही, इतने बड़े स्टेज पर हारने के कारण न सिर्फ फीन्ड के कैरेक्टर का मजाक बनता बल्कि फैंस भी रोमन से नफरत करने लगते।

बेशक, सुपर शोडाउन में मिले हार से फीन्ड के कैरेक्टर को नुकसान पहुंचा है और गोल्डबर्ग के चैंपियन बनने के कारण कंपनी के पास फीन्ड के कैरेक्टर को फिर से बिल्ड करने का बेहतरीन मौका है।

#1.WWE देखने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ेगी

आम दर्शक
आम दर्शक

WWE ने अपने हार्डकोर रेसलिंग फैंस को खुश करने के लिए काफी कुछ किया है जैसे कि द फीन्ड का डेब्यू और रॉ पर नए स्टार्स को मौका। लेकिन, इस कारण WWE देखने वाले आम दर्शकों की संख्या में काफी गिरावट देखने को मिली है और जहां एटीट्यूड एरा के समय में WWE की व्यूअरशिप 6 मिलियन से ज्यादा हुआ करती थी, वहीं वर्तमान में कंपनी को मुश्किल से 2 मिलियन की व्यूअरशिप मिल पाती है।

शायद यही कारण है कि कंपनी ने आम दर्शकों को आकर्षित करने के लिए गोल्डबर्ग को चैंपियन बनाया है।

Quick Links