इस सप्ताह हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में विंस मैकमैहन ने सभी को हैरान कर दिया। जब उन्होंने बैकी लिंच को रैसलमेनिया में होने वाले मुकाबले से हटा दिया और बैकी लिंच की जगह शार्लेट फ्लेयर को रोंडा राउजी के खिलाफ लड़ने को चुना। बैकी लिंच को साथ ही में WWE से 60 दिनों के लिए बाहर भी कर दिया गया है। जिस कारण अब वे शायद ही अगामी शो में नजर आने वाली है।
इतने दिनों तक रैसलिंग से दूर रहने के कारण बैकी लिंच के साथ ही WWE के भी काफी बड़ा नुकसान होने वाला है। बैकी लिंच को हाल ही में सभी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। तो आइए जानते है उन 5 नुकसान के बारे में जो बैकी लिंच के 60 दिनों तक WWE से दूर रहने पर होने वाला है।
#5 शो मे टॉप स्टार की कमी
अपने 'द मैन' वाले एटिट्यूड के कारण बैकी लिंच को लगभग पूरा WWE यूनिवर्स पसंद कर रहा है और वो मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव की उन रैसलर्स में से एक है, जिन्हें देखने लोग WWE एरिना में आते हैं। फिलहाल WWE में ऐसे बहुत कम ही सुपरस्टार है, जो अपने दम पर शो की रेटिंग बढ़ा सकते हैं। उसमें भी विशेषकर महिला रैसलर की बात की जाए, तो सिर्फ बैकी लिंच को ही काफी पसंद किया जा रहा है।
बैकी लिंच के चले जाने से हम सभी को वर्तमान में चल रही एक अच्छी स्टोरीलाइन देखने को नहीं मिलेगी। WWE की अन्य महिला रैसलर्स शार्लेट फ्लेयर, कार्मेला, सााशा बैंक्स आदि काफी अच्छी रैसलर है लेकिन उन्हें बैकी लिंच जितना पसंद नहीं किया जाता है। WWE के बड़े दिग्गज रैसलर रोमन रेंस, जॉन सीना के कंपनी से दूर होने के बाद फैन फेवरेट बैकी लिंच का भी कंपनी से जाना WWE के लिए बहुत बड़ा नुकसान का सौदा होने वाला है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं