वर्तमान में WWE की 5 सबसे बड़ी समस्याएं

Wh

वर्तमान समय में WWE में हमें कई सारी चीजें देखने को मिल रही हैं लेकिन बावजूद उसके WWE टेलीविजन पर हमें नई और दिलचस्प चीजें दिखाने में नाकामयाब रहा है। टैग टीम डिवीजन से टॉप सुपरस्टार गायब है तो वहीं विमेंस डिवीजन में कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी WWE की समस्या बनता जा रहा है। आज हम बात करेंगे उन 5 सबसे बड़ी समस्याओं के बारे में जो WWE को घेरे हुई है। WWE को चाहिए कि इन सभी समस्याओं से जल्द से जल्द छुटकारा पाएं, नहीं तो आने वाले समय में ये समस्याएं और भी नुकसान कर सकती हैं।

Ad

अंडरटेकर की चुप्पी

रैसलमेनिया 30 पर हार से पहले अंडरटेकर अलग ही अंदाज में नज़र आते थे, लेकिन वर्तमान समय में उनका मैजिक कहीं खो सा गया है। रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस से हार के बाद अंडरटेकर रैसलमेनिया 34 पर जॉन सीना के खिलाफ मुकाबले में नज़र आए। सबसे बड़ी समस्या यह थी कि इस फिउड का बिल्ड-अप सीना ने किया लेकिन अंडरटेकर की ओर से जवाब नहीं आया। अंडरटेकर रॉ की 25वीं सालगिरह पर एक प्रोमो के दौरान नज़र आए लेकिन अभी तक उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आखिर रैसलमेनिया 33 पर उनके कोट, गल्वस और हैट उतारने का क्या मकसद था। अंडरटेकर का पिछले काफी समय से चुप होना WWE की परेशानी का सबब बनता जा रहा है।

रॉ और स्मैकडाउन पर टैग-टीम डिवीजन का न दिखना

W
Ad

सप्ताहिक शो होने के कारण WWE के पास केवल एक मौका होता है जब वे स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन हाल ही में टैग-टीम डिवीजन की बुकिंग को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने टैग-टीम डिवीजन पर ध्यान देना बंद कर दिया है। टैग टीम ऑथर्स ऑफ पेन, सैनिटी वर्तमान समय में टेलीविजन पर कहीं भी नज़र नहीं आ रहे हैं। उनका स्क्रीन से अचानक से गायब होना बुकिंग की समस्या को साफ दर्शाता है।

क्या इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप WWE में सबसे बड़ा टाइटल है?

Ser
Ad

इसमें कोई शक नहीं है इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के साथ सैथ रॉलिंस न्याय कर रहे हैं। सैथ ने हाल ही में रॉ पर लगभग हर हफ्ते शानदार मैच दिए है। हालांकि उनके इस मुकाबले के कारण यूनिवर्सल चैंपियनशिप के स्तर में कमी सी आ गई है। इसके अलावा निश्चित रूप से ब्रॉक लैसनर पार्ट टाइमर के रुप में यूनिवर्सल चैंपियनशिप की महत्वता को कम कर रहे हैं। तो क्या ये मान लेना चाहिए कि WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ही सबसे बड़ा टाइटल बन गया है?

ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए अगला प्लान?

The Monster
Ad

साल 2017 में अगर किसी WWE सुपरस्टार ने मंडे नाइट रॉ पर सबसे ज्याद एंटरटेन किया है तो वह हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन। अपनी शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत उन्होंने रॉ पर अपनी एक अलग जगह बना ली है। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर उन्होंने 50 मैन रंबल मैच में भी जीत हासिल की। लेकिन बावजूद इसके उनकी बुकिंग जिस तरह से की जा रही है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। अब यह देखना काफी अहम होगा कि WWE के पास ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए आगे क्या प्लान है।

क्या रोमन रेंस सबसे बड़े हील बन रहे हैं?

The ase
Ad

जब WWE के पास सैथ रॉलिंस , ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स हैं तो WWE क्यों रोमन रेंस को कंपनी के फेस के रूप में आगे कर उनके कैरेक्टर को नुकसान पहुंचा रही है। रोमन रेंस कंपनी के फेस के लिए बिल्कुल फिट हैं लेकिन कुछ फैंस उन्हें लगातार बू कर रहे हैं, तो WWE क्यों उन्हें हील के रुप में नहीं बदल देती? क्या रोमन रेंस खुद ही बेबीफेस से हील बन जाएंगे? इस समस्या से WWE को जल्द निपटने की जरूरत है। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications