रॉ और स्मैकडाउन पर टैग-टीम डिवीजन का न दिखना
सप्ताहिक शो होने के कारण WWE के पास केवल एक मौका होता है जब वे स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन हाल ही में टैग-टीम डिवीजन की बुकिंग को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने टैग-टीम डिवीजन पर ध्यान देना बंद कर दिया है। टैग टीम ऑथर्स ऑफ पेन, सैनिटी वर्तमान समय में टेलीविजन पर कहीं भी नज़र नहीं आ रहे हैं। उनका स्क्रीन से अचानक से गायब होना बुकिंग की समस्या को साफ दर्शाता है।
Edited by Staff Editor