क्या रोमन रेंस सबसे बड़े हील बन रहे हैं?
जब WWE के पास सैथ रॉलिंस , ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स हैं तो WWE क्यों रोमन रेंस को कंपनी के फेस के रूप में आगे कर उनके कैरेक्टर को नुकसान पहुंचा रही है। रोमन रेंस कंपनी के फेस के लिए बिल्कुल फिट हैं लेकिन कुछ फैंस उन्हें लगातार बू कर रहे हैं, तो WWE क्यों उन्हें हील के रुप में नहीं बदल देती? क्या रोमन रेंस खुद ही बेबीफेस से हील बन जाएंगे? इस समस्या से WWE को जल्द निपटने की जरूरत है। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor