#1 ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन बनाम रोंडा राउज़ी और कर्ट एंगल
Ad
रोंडा राउज़ी के ऑक्टागन से स्क्वायर रिंग में आने को लेकर WWE फैंस खासे उत्साहित थे। उनका डेब्यू शानदार रहा और अब खबरें है कि रैसलमेनिया के मंच पर वो दिलचस्प स्टोरीलाइन का हिस्सा बनेंगी। इसकी पुष्टि रॉ के आने वाले हफ्तों में हो जाएगी। एलिमिनेशन चैम्बर पीपीवी में उन्होंने ट्रिपल एच पर हमला कर के सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। ये बात तो साफ है कि WWE रैसलमेनिया 34 के लिए ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन को रोंडा राउज़ी और कर्ट एंगल के खिलाफ खड़ा करवाने वाली है। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor