WWE में जॉन सीना के पार्ट-टाइम रैसलिंग करने के 5 बड़े कारण

John Cena goes through a huge quota of media events every week

रैसलिंग की दुनिया में जॉन सीना का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है। वह WWE में सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। पिछले कई दशकों से वह WWE से जुड़े हुए हैं। अपने करियर में जॉन सीना कई बड़े और शानदार मुकाबले दे चुके हैं। निश्चित रुप से जॉन सीना को रैसलिंग की दुनिया अपना नाम बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी है। हालांकि वर्तमान समय में जॉन सीना एक पार्ट-टाइमर रैसलर के रुप में नज़र आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपने हॉलीवुड करियर पर भी थोड़ ध्यान दे रहे हैं। इसके अलावा भी कई कारण है जिसके कारण वह WWE में पार्ट टाइमर रैसलर के रुप में नज़र आते हैं। इसी कड़ी में एक नज़र डालते जॉन सीना के WWE में पार्ट टाइम रैसलिंग करने के 5 बड़े कारणों पर।

मीडिया ड्यूटी और WWE का प्रतिनिधित्व

प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में जॉन सीना माइक पर बोलने वाले सबसे शानदार सुपरस्टार हैं। जॉन सीना की रिंग स्किल के अलावा उनका माइक कौशल उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उनका ये कौशल उन्हें इस स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दुनिया में टॉप पर ले जाता है। साल 2008 में WWE ने नए फॉर्मेट का प्रोग्राम जारी किया जो सभी उम्र के लोगों के लिए था। इसी समय कंपनी ने सीना को टॉप सुपरस्टार और WWE के पूरी दुनिया में ब्रांड एंबेसडर के रुप में खोजा। इसके बाद सीना WWE में मीडिया और पीआर से जुड़े काम का प्रतिनिधित्व करने लगे।

इंजरी और वर्क लोड

John Cena has suffered multiple injuries over the course of his WWE career

प्रोफेशनल रैसलिंग करना आसान बात नहीं है। इसके लिए दिन रात कड़ी मेहनत लगातार करनी पड़ती है। एक प्रोफेशनल रैसलर का जीवन इतना भी आसान नहीं होता है, जितना हमें लगता है। एक प्रोफेशनल रैसलर को अपने पूरे करियर में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जॉन सीना पिछले कई सालों से इस बिजनेस में हैं। इस दौरान उन्होंने अनगिनत शानदार मुकाबले दिए है और इसमें उन्हें कई बार चोटों का सामना करना पड़ा है। प्रोफेशनल रैसलिंग में इंजरी होना सामान्य बात है लेकिन कभी-कभी इंजरी रैसलर के करियर को खत्म कर देती हैं।

एक नए सुपरस्टार को आगे बढ़ाना

Roman Reigns is now regarded by many as the face of WWE

WWE में कई रैसलर एक बार सीना से फिउड करना चाहते हैं और अगर उन्हें सीना को हराने का मौका मिले तो यह उनके करियर को काफी पुश देता है। सीना का स्टारपॉवर इतना है कि अगर वह किसी रैसलर के साथ मुकाबला करे तो यह उस रैसलर के करियर के लिए सबसे बड़ी बात होगी। पिछले साल नो मर्सी पर सीना और रोमन रेंस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रोमन रेंस की जीत हुई। इस मुकाबले को देखने के बाद ऐसा लगा जैसे सीना ने रोंमन रेंस को WWE के भविष्य के सुपरस्टार के रुप में टॉर्च पास किया। सीना के पार्ट टाइमर होने की एक वजह यह भी है।

हॉलीवुड जॉन

John Cena is following in the footsteps of The Rock; making it to the top in Hollywood

जॉन सीना WWE में द रॉक के कदमों पर चल रहे हैं। द रॉक जिन्होंने रैसलिंग की दुनिया में अपना एक अलग नाम बनाने के बाद हॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया। सीना भी रॉक की तरह हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सीना फिलहाल कई हॉलीवुड मूवीज़ में काम कर चुके है और भविष्य की कुछ और मूवीज़ की तैयारियों में लगे हुए हैं।

जॉन सीना VS फादर टाइम

Father Time waits for no one...not even John Cena

जॉन सीना कई सालों से इस बिजनेस से जुड़े हुए हैं और लगातार काम कर रहे हैं। इस समय जॉन सीना की उम्र 41 साल हो गई है और लगातार रिंग में लगातार रैसलिंग करना काफी मुश्किल है। ऐसे में जॉन सीना ने पार्ट टाइमर के रुप रैसलिंग करना उचित समझा और साथ ही फैंस से ये वादा किया कि वह WWE में हमेशा रहेंगे। लेखक: जॉनी पायने, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव