5 कारण जो बताते है कि अंडरटेकर की वापसी WWE में हो सकती है

रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस से हारते ही अंडरटेकर ने अपना गियर रिंग में रख दिया था और तबसे ये कयास लग रहे थे कि क्या ये उनका आखिरी मैच था या हमें वो रिंग में दोबारा दिखेंगे। कभी ये कयास आते हैं कि वो फ़ला मैच या शो पर आएंगे, मगर उसकी जगह वो नहीं आते। आइए हम आपको बताते हैं कि क्यों हमें ये लग रहा है कि वो वापस आएंगे: #1 उनके मित्र उनकी वापसी की उम्मीद करते हैं 7bccd-1511968498-500 अंडरटेकर के पहले मैनेजर ब्रूस पिचर्ड का मानना है कि वो वापसी ज़रूर करेंगे, और सिर्फ वही नहीं जिम रॉस भी ये मानते हैं कि विंस चूंकि मार्केटिंग के सरताज हैं तो वो अभी कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन अंडरटेकर वापसी ज़रूर करेंगे। जैरी लॉलर का मानना है कि अंडरटेकर जैसे लेजेंड्स इतनी जल्दी अपनी पारी समाप्त नहीं करते और वो एक और मैच के लिए वापस ज़रूर आएंगे। #2 कोई आधिकारिक रिटायरमेंट नहीं 03685-1511968393-500 रोमन रेंस और कोरी ग्रेव्स ने ये ज़रूर कहा है कि अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं, लेकिन हमने अब तक इसके बाबत WWE की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं देखी है,ना ही WWE Network पर कोई डॉक्यूमेंट्री ही देखी है, जो कि ऐसी स्थितियों में बहुत आम बात है। अंडरटेकर वैसे भी कम बोलते हैं और उनकी इस तरह की खामोशी उनके ऑन स्क्रीन किरदार से काफी मेल खाती है। इस सब की वजह से फैंस अपने विवेक के आधार पर निर्णय और सम्भावनाओं को टटोल रहे हैं। #3 जॉन सीना और रोमन रेंस द्वारा नाम का इस्तेमाल 73fb2-1511968438-500 सितम्बर के महीने में इन दोनों रैसलर्स ने किसी ना किसी प्रकार से अंडरटेकर का नाम या उनसे जुड़ी कोई बात की है। जॉन ने कहा था कि एक लेजेंड जिनके कूल्हे में चोट है, और रोमन ने टेकर की तरह ही रिंग को अपना यार्ड कहना शूरु कर दिया है। अब रैसलमेनिया 34 पर रोमन ब्रॉक संग लड़ेंगे तो टेकर के लिए 16 बार वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ही रह जाते हैं। ये मैच भी जबरदस्त होगा जैसा वेंजेन्स 2003 में इनका मैच हुआ था। #4 वो अब ज़्यादा स्वस्थ हैं 13384-1511968295-500 मई 2017 में लोगों को ये लग रहा था कि ये एक लंबे समय के लिए बाहर हैं, लेकिन इस सर्वाइवर सीरीज पर उनको देखकर ऐसा नहीं लगा। 'डिनर विथ द किंग' पॉडकास्ट में जैरी लॉलर ने कहा कि जब आप इस किस्म की फिटनैस में होते हैं तो WWE आपको एक और मौका देती है ताकि आप अपने हुनर को दोबारा दिखा सकें, और 52 साल की उम्र के आधार पर उनको देखकर ऐसा लग रहा था कि वो अभी और कई मैचेज़ का हिस्सा बन सकते हैं। #5 जनवरी में रॉ पर उपस्थिति 95388-1511968543-500 एक दौर था जब फैंस ने सोचा कि शायद अब हम अंडरटेकर को कभी रिंग या WWE एरीना में नहीं देखेंगे, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वो रॉ के 25 साल की सालगिरह वाले एपिसोड 22 जनवरी 2018 को ज़रूर आएंगे। इसकी वजह से कयास ये लग रहे हैं कि वो या तो रोमन रेंस से मुखातिब होंगे जिन्होंने उनको रिटायर किया, या फिर वो ये बताएंगे कि अब रिंग में उनका मैच होना मुमकिन नहीं है, और या तो फिर वो अपने अगले फाइटर से मिलेंगे। कुछ भी हो, पर इस वापसी ने लोगों की उत्सकुता और उम्मीदें ज़रूर बढ़ा दी है। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला