Ad
एक दौर था जब फैंस ने सोचा कि शायद अब हम अंडरटेकर को कभी रिंग या WWE एरीना में नहीं देखेंगे, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वो रॉ के 25 साल की सालगिरह वाले एपिसोड 22 जनवरी 2018 को ज़रूर आएंगे। इसकी वजह से कयास ये लग रहे हैं कि वो या तो रोमन रेंस से मुखातिब होंगे जिन्होंने उनको रिटायर किया, या फिर वो ये बताएंगे कि अब रिंग में उनका मैच होना मुमकिन नहीं है, और या तो फिर वो अपने अगले फाइटर से मिलेंगे। कुछ भी हो, पर इस वापसी ने लोगों की उत्सकुता और उम्मीदें ज़रूर बढ़ा दी है। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor