अंडरटेकर की हो सकती है वापसी
Ad
रॉयल रंबल में जब रोमन रेंस ने अंडरटेकर का सफाया कर दिया था, तो फैंस इस WWE के इस तरह के कदम से काफी नाखुश थे और इसके लिए उन्होंने कंपनी की आलोचना की, क्योकि वह जानते है कि इस मैच के बाद शायद अंडरटेकर रैसलमेनिया में एक मैच में लीड करे। कई फैंस अंडरटेकर की जगह रोमन रेंस को बिल्कुल नही चाहते, लेकिन वह रॉयल रंबल था। अंडरटेकर की वापसी का एक पल तब आ सकता है जब फास्टलेन पर रोमन रेंस स्ट्रोमैन का सामना करेंगे, जबकि स्ट्रोमैन को कंपनी के टॉप गाय के सामाना करने की जरुरत और खुद को साबित करने का मौका हैं, हो सकता है रोमन अनजाने में मैच गवां दे।
Edited by Staff Editor