रोड टू रैसलमेनिया को हिला सकती हैं ये 5 बड़ी कहानियां।
Advertisement
WWE के फैंस ने रैसलमेनिया को देखने के लिए पूरे साल इंतजार किया है, जिसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं। फिलहाल रैसलमेनिया 34 के लिए मैच चुने गए हैं, कुछ बुक किए जा रहे हैं और कुछ रैसलर्स का इंजरी की वजह से इंतजार किया जा रहा है। ये हैं WWE की इस हफ्ते की सबसे बड़ी स्टोरीज।
आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल को जीतने के लिए वापसी कर सकते हैं गोल्डबर्ग
प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में सबसे आइकॉनिक नाम था बिल गोल्डबर्ग का, जो उस जनरेशन में अपनी पर्सनैलिटी और हीरोइक एबिलिटीज की वजह से भी पॉपुलर थे। 2016 में कंपनी में जब उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी, तब उनका सफर काफी बेहतरीन रहा था। “द मैन” 2018 में हॉल ऑफ फेम में शामिल थे, जहां अफवाह ये थी कि वो रिटायरमेंट मैच के लिए रिंग में शामिल हैं।
हालांकि WWE भी द आइकॉनिक को द आंद्रे जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल में जीतने के लिए बुलाना चाहता है, ताकि वो मैच में प्रशंसकों और इवेंट की मार्किटेबिलिटी को बढ़ा सकें। कंपनी HBO की डॉक्युमेंट्री को भी प्रमोट कर सकती है, जिसमें WWE के मैच का भी प्रमोशन बढ़ जाएगा। वहीं गोल्डबर्ग की जीत बिजनेस के लिए सबसे बेस्ट चीज होगी।