फास्टलेन में WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल-4-वे मैच
स्मैकडाउन लाइव एक बहुत बड़ा अवसर है, जिसमें परफॉर्मर्स को प्लेटफॉर्म पर चमकने का मौका मिलता है। दरअसल इसमें लग रहा है कि शेन ओ’मैक’ और डैनियल ब्रायन के बीच मुकाबला हो सकता है। सैमी जेन और केविन ओवंस का सेंसेशनल मैच डिस्क्वालिफाइड हो गया था, जिसके बाद ब्रायन ने WWE फास्टलेन में WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थैट मैच की घोषणा की थी। लेकिन ये फैसला कमिश्नर को पसंद नहीं आया, जिसके चलते ब्रायन की काबिलियत पर सवाल उठने लगे। शेन मैकमैहन ने पीपीवी में फैटल फोर वे में WWE चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ ज़िगलर और बैरन कॉर्बिन को भी शामिल करने की घोषणा की। ऐसा लग रहा है कि ‘द फिनोमिनल वन’ इवेंट में टाइटल जीत जाएंगे और रैसलमेनिया 34 में शिंस्के नाकामुरा से अपनी चैंपियनशिप का बचाव करेंगे।
Edited by Staff Editor