WWE प्रशंसकों के चैंपियन को रैसलमेनिया में वापस बुलाना चाहती है
रॉयल रंबल में रोंडा राउजी की उपस्थिती के बाद से, द रॉक की रैसलमेनिया 34 में आने की संभावना कम जताई जा रही हैं। WWE रोंडा की स्टैफनी मैकमैहन के साथ एक बड़ी फिउड कराना चाहती है, जो इंडस्ट्री में मेनस्ट्रीम स्टार के रूप में उन्हें आगे ले जाएगो। इसमें शो ऑफ शो में ‘द ब्रम्हा बुल’ के मैच होने की संभावना भी है, जो कंपनी वाकई में चाहती है। रैसलमेनिया 31 में रॉक, रोंडा, स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच के बीच काफी टकराव हुआ था। हालांकि इवेंट में रॉक की उपस्थिती की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन लगता है कि कंपनी सुपरडोम में उन्हें लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी। अगर ये मैच हुआ तो वाकई में इवेंट काफी शानदार होगा।
Edited by Staff Editor