द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना (एलिमिनेश चेम्बर)
दरअसल ये मैच इतिहास के सबसे पॉपुलर मैच में से एक है। हालांकि इनकी काबिलियत के लिए लोगों की अलग-अलग राय हो सकती हैं, लेकिन कंपनी फिर भी सुपरडोम में इस मैच को कराने की कोशिश करेगी। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि इन दोनों के बीच एलिमिनेशन चेम्बर पीपीवी के बाद ‘ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल’ में मुकाबला हो सकता है। वहीं WWE के पास इतने बड़े मैच में दो दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना करवाने का बहुत ही शानदार मौका है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि ये मैच फैंस के अंदर उत्तेजना तो पैदा करेगा ही, लेकिन उसके साथ-साथ अंडरटेकर को रिटायरमेंट के लिए अलविदा भी कह देगा। लेखक- आबिद खान, अनुवादक - मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor