रॉ के इस हफ्ते के शो के खत्म होने के बाद अब समय आ गया है कि हम शो के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। इस हफ्ते शो की शुरूआत जितने शानदार तरीके से हुई उससे कहीं ज्यादा शो का अंत। शो में बैकी लिंच का रॉ से सस्पेंड होना, स्टैफनी मैकमैहन पर बैकी लिंच का हमला करना, इलायस की जीत और डीन एम्ब्रोज़ की हार WWE में कई बड़ी चीजों की ओर इशारा कर रही है।
WWE ने इस एपिसोड के दौरान इशारों-इशारों में कई बड़ी बातें कही है जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 बड़ी चीजों पर जो WWE ने रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में इशारों-इशारों में बता दी।
इलायस कभी बेबीफेस नहीं थे
रोस्टर में सबसे प्रतिभाशाली रैसलर्स में एक इलायस अभी तक कंपनी में अपनी पहचान नहीं बना सके हैं। हालांकि इसमें इलायस की कोई गलती नहीं है। इसके लिए WWE की क्रिएटिव काफी हद तक जिम्मेदार है।
रो के इस हफ्ते के शो में जैफे जेरेट के खिलाफ इलायस का हील टर्न देखने को मिला जो कि WWE का एक खराब फैसला था। फैंस इलायस को बेबीफेस के रूप में देखना पसंद करते हैं लेकिन WWE इस बात को साबित करने की कोशिश कर रहा है कि इलायस कभी बेबीफेस थे ही नहीं।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here