2016 के 5 सबसे बड़े टर्न जिन्होंने सबको चौंकाया

सरप्राइज टर्न्स स्टोरीलाइन का अहम हिस्सा है और ये प्रोफेशनल रैसलर्स के से अच्छा और कौन जान सकता है? WWE में स्टोरी लिखी जाती है और फिर विवादों को सुलझाने के लिए रैसलर्स स्क्वायर रिंग में मिलते हैं। इस खेल के शुरुआत से ही इसके प्रोमोटर्स सरप्राइज एलिमेंट का इस्तेमाल करते आएं हैं और इस वजह से हमारे पास कई यादगार लम्हें हैं। nWo के एंगल से लेकर कोड़ी रोड्स के रिंग ऑफ़ हॉनर बनने तक, इन सरप्रिसेस ने कमाल कर दिया। WWE में भी हमे बहुत सारे टर्न्स देखने मिले और यहां पर हम उन्ही टर्न्स के बारे में बात करेंगे। #5 जेम्स एल्सवर्थ WWE में एल्सवर्थ का दौर किसी परी कहानी से कम नहीं रहा। जब WWE ने मंडे नाईट रॉ पर उनकी बुकिंग ब्रौन स्ट्रोमैन के खिलाफ की, तब स्ट्रोमैन ने जेम्स एल्सवर्थ को पूरी तरह से तबाह कर दिया। हमे ऐसा लगा की यहां पर एल्सवर्थ का खेल खत्म हो गया, लेकिन इसके उल्ट जेम्स एल्सवर्थ ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। जल्द ही वे WWE के दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गए और उन्हें फुल टाइम करार दिया गया। स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट सीन में अपनी झलक दिखाने और तीन बार एजे स्टाइल्स को हराने कर बाद TLC पर एल्सवर्थ ने टर्न किया जिसकी वजह से डीन एम्ब्रोज़ WWE चैंपियनशिप से हाथ धोना पड़ा। वैसे हम सब ये जानते थे की ऐसा होनेवाला है, लेकिन इसे करने का समय और जगह खास थी और यहां पर हमे WWE की क्रिएटिव टीम का अच्छा काम देखने मिला। #4 रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली के साथ रैंडी ऑर्टन का जुड़ाव अच्छा रहा है। वायट फैमिली के साथ मिलकर उन्होंने वापस टैग टीम बनाई और ख़िताब हासिल किया। इसकी शुरुआत हुई वाईपर के हील टर्न से। ड्राफ्ट के बाद केन की मदद से वे वायट फैमिली के साथ फिउड में उलझे हुए थे। लेकिन फिर ऑर्टन ने केन पर टर्न करते हुए वायट फैमिली से हाथ मिला लिया। ऑर्टन का टर्न धीरे हुए लेकिन इसे सही ढंग से किया गया। इससे वायट फैमिली में भी वापस जान आ गयी। इसमें का मजा तब तक ही सीमित है जबतक ये टीम बनी हुई है। ब्रॉक लैसनर के हाथों हील टर्न के बाद ऑर्टन वापस WWE में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं। #3 द उसोज़ इस साल उसोज़ का बेबीफेस टैग टीम का इमेज टुटा जब वे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर हील टर्न हुए। इस टर्न से स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न को बहुत फायदा हुआ और अपने करियर के एक अहम पड़ाव पर अच्छा काम किया। इस टर्न के शूरूआति समय में इसमें काफी पोटेंशियल था और WWE को इससे बहुत फायदा हुआ। बाद में उसोज़ को पीछे पुश किया गया, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है। 2017 में भी इसकी संभावना है और सही स्टोरीलाइन के साथ उसोज़ स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न की फेस बन सकती है। #2 नेविल ख़राब बुकिंग के साथ ऐसा लग रहा था कि उसोज़ का करियर गहरे गड्ढे में गिरने जा रहा है। WWE ने जब क्रूज़रवेट डिवीज़न की शुरुआत की तब हमे ऐसी उम्मीद थी की इसमें नेविल को शामिल किया जाएगा। लेकिन उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया। लेकिन फिर इस डिवीज़न का बुरा समय शुरू हुआ क्योंकि अंजान रैसलर्स से दर्शक अपने आप को नहीं जोड़ पा रहे थे। इस वजह से WWE को कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिसमें से एक था नेविल का हील टर्न। नेविल ने केवल वापसी नहीं की, वे हील टर्न हुए और पूरे डिवीज़न को नई पहचान दिलाई। नेविल के टर्न से क्रूज़रवेट डिवीज़न को एक बड़ा और ज़रूरी मोमेंटम मिला और इसलिए नेविल को इस लिस्ट में जगह दी गयी है। #1 ट्रिपल एच साल 2016 में अधिकतर समय ट्रिपल एच कंपनी को बैकस्टेज से संभाला करते थे। पिछले साल वे WWE के साथ कई प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे जिनमें से अधिकतर सफल थे। कैमरे के सामने ट्रिपल एच कम ही दिखाई दिए। लेकिन केवल एक ही अपीयरेंस से उन्होंने मंडे नाईट रॉ की चाल बदल दी। फिन बैलर को चोटिल होने के कारण अपने यूनिवर्सल ख़िताब लौटना पड़ा जिसके बाद WWE ने नए चैंपियन को निर्धारित करने के लिए उसकी बुकिंग की। उस मैच में ट्रिपल एच ने दखल देते हुए सैथ रॉलिन्स पर टर्न किया। उन्होंने वहां पर केविन ओवन्स को ख़िताब जीतने में मदद की। इसके बाद सैथ रॉलिन्स और ट्रिपल एच के बीच का विवाद अबतक सुलझा नहीं है। दर्शकों के लिए ट्रिपल एच का ये टर्न बेहद खास रहा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications