Ad
ख़राब बुकिंग के साथ ऐसा लग रहा था कि उसोज़ का करियर गहरे गड्ढे में गिरने जा रहा है। WWE ने जब क्रूज़रवेट डिवीज़न की शुरुआत की तब हमे ऐसी उम्मीद थी की इसमें नेविल को शामिल किया जाएगा। लेकिन उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया। लेकिन फिर इस डिवीज़न का बुरा समय शुरू हुआ क्योंकि अंजान रैसलर्स से दर्शक अपने आप को नहीं जोड़ पा रहे थे। इस वजह से WWE को कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिसमें से एक था नेविल का हील टर्न। नेविल ने केवल वापसी नहीं की, वे हील टर्न हुए और पूरे डिवीज़न को नई पहचान दिलाई। नेविल के टर्न से क्रूज़रवेट डिवीज़न को एक बड़ा और ज़रूरी मोमेंटम मिला और इसलिए नेविल को इस लिस्ट में जगह दी गयी है।
Edited by Staff Editor