Ad
साल 2016 में अधिकतर समय ट्रिपल एच कंपनी को बैकस्टेज से संभाला करते थे। पिछले साल वे WWE के साथ कई प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे जिनमें से अधिकतर सफल थे। कैमरे के सामने ट्रिपल एच कम ही दिखाई दिए। लेकिन केवल एक ही अपीयरेंस से उन्होंने मंडे नाईट रॉ की चाल बदल दी। फिन बैलर को चोटिल होने के कारण अपने यूनिवर्सल ख़िताब लौटना पड़ा जिसके बाद WWE ने नए चैंपियन को निर्धारित करने के लिए उसकी बुकिंग की। उस मैच में ट्रिपल एच ने दखल देते हुए सैथ रॉलिन्स पर टर्न किया। उन्होंने वहां पर केविन ओवन्स को ख़िताब जीतने में मदद की। इसके बाद सैथ रॉलिन्स और ट्रिपल एच के बीच का विवाद अबतक सुलझा नहीं है। दर्शकों के लिए ट्रिपल एच का ये टर्न बेहद खास रहा।
Edited by Staff Editor