#2 क्या सीएम पंक WWE में वापसी करेंगे?
सीएम पंक प्रो रेसलिंग से 5 साल दूर रहे है और उनके रिंग में वापसी करने के अभी कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं WWE के लिए तो बिल्कुल नहीं। हालांकि सीएम पंक ने हाल ही में फॉक्स स्पोर्ट्स पर होने वाली स्मैकडाउन के लिए ऑन एयर कमेंटेटर की भूमिका निभाने के लिए इंटरव्यू दिया था। वह इंटरव्यू अच्छा रहा था। लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि वह रिंग में लड़ने के लिए वापसी करेंगे। लेकिन यह माना जा सकता है कि वह WWE से वापस जुड़़ सकते हैं बेशक वह कमेंटेटर के रूप में ही हो।
#1 क्या फीन्ड लंबे समय तक चल पाएगा?
द फीन्ड इस साल WWE यूनिवर्स को सबसे ज्यादा पसंद आने वाले रेसलर्स में से एक है। कुछ लोग तो उन्हें WWE के आने वाले समय में अगला अंडरटेकर भी कह रहे हैं। लेकिन देखना यह होगा कि क्या कंपनी उन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकती है।
फैंस का मानना है कि द फीन्ड WWE की पिछले कुछ सालों की सबसे अच्छी रचना है। लेकिन जिस तरह से कंपनी ने हैल इन ए सैल में उनका मुकाबला करवाया इसे देख कर नहीं लगता कि वह ज्यादा समय तक WWE में ऐसे किरदार के साथ टिक पाएंगे। लेकिन कंपनी अपनी स्टोरीलाइन को संभालने में स्मार्ट है और वह समय के साथ फीन्ड को और आगे बढ़ा सकती है। तो हम कह सकते हैं कि आने वाले समय में ब्रे वायट फीन्ड के रूप में एक बहुत बड़े सुपरस्टार निकल कर सामने आएंगे।