रैसलमेनिया के 32 साल के सफर के दौरान हमनें 316 मैच देखे। इसके दौरान हम कई मैचों के गवाह बने। रैसलमेनिया पर कई मौके ऐसे भी आए जो हैरान कर देने वाले थे, तो कुछ ऐसे भी है जिसे हम आज भी याद करते है। कई मौकों पर हमने देखा कि टाइटल न जीतने वाले रैसलर ने टाइटल जीता। रैसलमेनिया के इतिहास की अगर पूरी चर्चा करना चाहें तो वह अभी संभव नही है। हम कह सकते है कि रैसलमेनिया पर होने वाली चीजे अनिश्चिताओं से भरी होती है। हमें जिस चीज की उम्मीद नहीं होती है वह ही रैसलमेनिया पर होती है। आज हम इस लेख में रैसलमेनिया के इतिहास में अब तक हुए 5 सबसे चौंकाने वाले मैचों की बात करेंगे, जिन्होंने वाकई सबको हैरान कर दिया।
ऑनरेबल मेंशन
होगन बनाम आंद्रे (रैसलमेनिया 3)
जब हम पीछे मुड़कर देखते है तो हमें लगता है कि रैसलमेनिया 3 को एक बिग इवेंट बनाया जा सकता है अगर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के इतिहास में हल्क होगन, आंद्रे की जगह होते। खैर होगन कई रैसलरों के बीच अच्छे नही थे। 1987 में उनके सबसे अच्छे दोस्त ने उन्हें सलाह दी की वह 15 साल से न हराने वाले आंद्रे का सामना करना है। यहां तक दिन खत्म होने तक विंस मैकमैहन भी विजेता को चुनने में असमर्थ थे। शुरुआत में आंद्रे ने मैच को जीतने की एक कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं रहे। रैसलमेनिया 3 पर हुए इस मुकाबले में होगन ने आंद्रे को हरा दिया।
फेन्डेंगो बनाम क्रिस जैरिको (रैसलमेनिया 29)
रैसलमेनिया 29 में क्रिस जैरिको और फेन्डेंगो के मैच की बात करें तो यह मैच उस मैच की तरह था जैसे एक शानदार मैच के बाद एक खराब मैच। इस मैच किसी भी तरह की स्टोरीलाइन नही देखनें को मिली जिससे मैच में को एक बिग मैच बनाया जा सकता था।
इस मैच में फेन्डेंगो ने जैरिको को हरा दिया था, जिसका कोई तुक नही बन रहा था। हमें लगता है कि शायद इस मैच को कोई भी याद नहीं करना चाहेगा।
ट्रिपल एच बनाम रैंडी ऑर्टन (रैसलमेनिया 25)
रैंडी ऑर्टन को तीसरी पीड़ी के भविष्य का स्टार आंका जा रहा था, और वह ट्रिपल एच के साथ उनके ग्रुप एवोलूशन में शामिल थे। लेकिन 2009 में रैसलमेनिया पर हुए ट्रिपल एच और रैंड़ी ऑर्टन के बीच हुए इस मुकाबले में ऐसा हुआ, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। भविष्य के स्टार मानें जा रहे ऑर्टन की इस मैच में हार हुई। हमें लगता है कि ऑर्टन को इस मैच में ट्रिपल एच के खिलाफ जीतना चाहिए था जिससे उनको मेन इवेंट के रुप में आगे गति मिलती। रिक रुड बनाम द अल्टीमेट वॉरियर (रैसलमेनिया 5) 1980 के दशक में रिक रुड WWF में एक असाधरण हील थे, उनका लुक शानदार था और वह एक तकनीकि रैसलर के रुप में थे। वह बॉबी हीनन के साथ एक सॉलिड मेन इवेंट स्टाक थे। हालांकि इस समय के दौरान होगन किंग थे और सैवेज और द अल्टीमेट वॉरियर ऐसे थे जो आने वाले साल में होगन को किसी भी तरह से हराने वाले थे। रैसलमेनिया 5 पर हुए इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच में रिक ने अल्टीमेट वॉरियर को बिना पिन किए हरा दिया, जो कि वाकई हैरान कर देने वाला था। द रॉक बनाम जॉन सीना(रैसलमेनिया 28) फैंस को पता था कि वह 'वंस इन ए लाइफटाइम" टैग लाइन को लेकर बेवकूफ नहीं थे। कई लोगों का मानना था यह एक रीमैच होगा या फिर द रॉक की कोई हरक्त, जो कि जॉन सीना के साथ होगी। इससे पहले सीना द रॉक के कारण मेन इवेंट हार गए थे और उससे पहले सीएम पंक से भी दो बार। सीना जो कि अपनी चैंपियनशिप के रीजन की और बढ़ रहे थे, ऐसे में उनका रैसलमेनिया 25 पर द रॉक से हारना किसी को भी पंसद नहीं आया, हालांकि सीना से नफरत करने वाले के लिए यह मैच अच्छा था। ओवन बनाम ब्रेट (रैसलमेनिया 10) मैडिसन स्क्वायर गार्डन पर रैसलमेनिया 10 की शुरुआत दो भाई के बीच मैच के साथ हुई। दोनों के बीच हुई कई फिउड को देखते हुए कह सकते है कि बड़े भाई ब्रेट हार्ट ज्यादा अनुभवी थे। ब्रेट की फैन फॉलोइंग काफी थी और उसी रात वह उन्होंने अपनी चैंपियनशिप वापल लेकर रैसलमेनिया के मेन इवेंट में शामिल हुए थे लेकिन दुर्भाग्य से रैसलमेनिया पर हुए ओवन के साथ मैच में उनकी हार हुई। ब्रॉक लैसनर बनाम अंडरटेकर (रैसलमेनिया 30) अगर हम कहे कि रैसलमेनिया अंडरेटकर के बिना अधूरा है तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। जिस तरह से रैसलमेनिया में अंडरेटकर का सफर रहा है उसको देखते हुए हम कह सकते है कि वह रैसलमेनिया पर एक शानदार रैसलर रहे हैं। रैसलमेनिया 30 पर मुकाबला था ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर के बीच। सबको उम्मीद थी कि रैसलमेनिया पर जिस तरह का सफर अंडरटेकर का चल रहा था उसे देखते हुए वह इस मैच में जीत के दावेदार थे, लेकिन कहते है ना WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। सबको चौंकाते हुए लैसनर ने अंडरटेकर को हराकर उनके रैसलमेनिया में चल रहे जीत के सफर का अंत किया । हमें लगता है कि रैसलमेनिया के इतिहास में इससे बड़ा चौंकाने वाले मैच नहीं हो सकता है।