ट्रिपल एच बनाम रैंडी ऑर्टन (रैसलमेनिया 25)
रैंडी ऑर्टन को तीसरी पीड़ी के भविष्य का स्टार आंका जा रहा था, और वह ट्रिपल एच के साथ उनके ग्रुप एवोलूशन में शामिल थे। लेकिन 2009 में रैसलमेनिया पर हुए ट्रिपल एच और रैंड़ी ऑर्टन के बीच हुए इस मुकाबले में ऐसा हुआ, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। भविष्य के स्टार मानें जा रहे ऑर्टन की इस मैच में हार हुई। हमें लगता है कि ऑर्टन को इस मैच में ट्रिपल एच के खिलाफ जीतना चाहिए था जिससे उनको मेन इवेंट के रुप में आगे गति मिलती।
Edited by Staff Editor