फैंस को पता था कि वह 'वंस इन ए लाइफटाइम" टैग लाइन को लेकर बेवकूफ नहीं थे। कई लोगों का मानना था यह एक रीमैच होगा या फिर द रॉक की कोई हरक्त, जो कि जॉन सीना के साथ होगी। इससे पहले सीना द रॉक के कारण मेन इवेंट हार गए थे और उससे पहले सीएम पंक से भी दो बार। सीना जो कि अपनी चैंपियनशिप के रीजन की और बढ़ रहे थे, ऐसे में उनका रैसलमेनिया 25 पर द रॉक से हारना किसी को भी पंसद नहीं आया, हालांकि सीना से नफरत करने वाले के लिए यह मैच अच्छा था।
Edited by Staff Editor