अगर हम कहे कि रैसलमेनिया अंडरेटकर के बिना अधूरा है तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। जिस तरह से रैसलमेनिया में अंडरेटकर का सफर रहा है उसको देखते हुए हम कह सकते है कि वह रैसलमेनिया पर एक शानदार रैसलर रहे हैं। रैसलमेनिया 30 पर मुकाबला था ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर के बीच। सबको उम्मीद थी कि रैसलमेनिया पर जिस तरह का सफर अंडरटेकर का चल रहा था उसे देखते हुए वह इस मैच में जीत के दावेदार थे, लेकिन कहते है ना WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। सबको चौंकाते हुए लैसनर ने अंडरटेकर को हराकर उनके रैसलमेनिया में चल रहे जीत के सफर का अंत किया । हमें लगता है कि रैसलमेनिया के इतिहास में इससे बड़ा चौंकाने वाले मैच नहीं हो सकता है।
Edited by Staff Editor