WWE यूनिवर्सल चैम्पियनशिप में गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर को हरा दें
गोल्डबर्ग के WWE में वापसी को लेकर जब अफवाह उड़ी, तब किसी को ये पता नहीं था कि उनका सफ़र इतना लंबा होगा। 2016 में सर्वाइवर सीरीज़ में गोल्डबर्ग ने जब एक मिनट 26 सेकेंड में बाहर का रास्ता दिखा दिया, तब इसे साल का सबसे बड़ा झटका प्रशंसकों के लिए माना गया। रॉयल रम्बल में भी गोल्डबर्ग ने बड़ी आसानी से इस दानव को बाहर कर दिया था। दोनों ही दिग्गज एक बार फिर से रैसलमेनिया 33 में आमने-सामने होंगे। इस मैच से दर्शकों की काफी उम्मीदें टिकी हुई हैं। अगर एक बार फिर से लैसनर जल्दी बाहर हो जाते हैं, तो ये दर्शकों की उम्मीद के अनुसार नहीं होगा, और उन्हें ऐसे परिणास से सिर्फ दुख पहुंचेगा।
Edited by Staff Editor