ट्रिपल एच बनाम कर्ट एंगल
सर्वाइवर सीरीज पर 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में ट्रिपल एच और कर्ट एंगल के बीच फिउड का आइडिया सामने आया। 5ऑन 5 एलिमिनेशन मैच के बाद रैसलमेनिया पर इनके बीच फिउड के लिए अफवाहें तेज हो गई हैं। इस मैच में ट्रिपल एच ने डबल क्रास करते हुए कर्ट एंगल पर अटैक किया था। सर्वाइवर सीरीज के बाद से ही ट्रिपल एच की रैसलमेनिया पर होने वाली फिउड के बारे में चर्चा शुरु हो गई थी। ट्रिपल एच अपने पिछले तीन रैसलमेनिया पर सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और स्टिंग का मुकाबला कर चुके हैं।
Edited by Staff Editor