शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी
Ad

Ad
दिसंबर में रॉ पर जब पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मैच की घोषणा हुई तो सभी के मन में एक ख्याल तुरंत आया कि इस मैच में रोंडा राउजी शामिल होंगी और जीत हासिल करेंगी। UFC स्टार रोंडा राउजी लंबे समय से WWE की फैन हैं और वह रैसलमेनिया 31 पर द रॉक, ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के साथ नज़र आ चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अगर रौंडा राउजी रंबल मैच में जीत हासिल करती हैं तो वह रैसलमेनिया 34 पर शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में शामिल होंगी और हमारे ख्याल से इससे शानदार मैच और कुछ नहीं हो सकता है।
Edited by Staff Editor