सीएम पंक के साथ हुआ क्लासिक मैच - Wrestlemania 29
Ad
Ad
Royal Rumble 2013 में द रॉक के खिलाफ हार के साथ ही सीएम पंक का 434 दिनों से चले आ रहे WWE चैंपियनशिप सफर का अंत हो चला था। उसके बाद उन्होंने अंडरटेकर की Wrestlemania स्ट्रीक को समाप्त करने का लक्ष्य तैयार किया।
Wrestlemania 29 का दिन आया, जिसके सीएम पंक vs अंडरटेकर मैच के दूसरे हाफ में जबरदस्त एक्शन देखा गया। मुकाबले में GTS और टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर के खिलाफ भी किकआउट देखा गया, लेकिन अंत में कड़े संघर्ष के बाद द डेड मैन विजयी साबित हुए।
Edited by Aakanksha