एजे स्टाइल्स के साथ हुआ शानदार मुकाबला - Wrestlemania 36
Ad
Ad
साल 2020 में ऐसा पहली बार हुआ जब Wrestlemania के दौरान एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद ना रहा हो। इससे कुछ सुपरस्टार्स को बहुत फायदा भी हुआ, जिनमें से अंडरटेकर भी एक रहे। पिछले साल सिनेमैटिक मैच भी होते देखे गए, Wrestlemania 36 में भी अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स का मैच भी कुछ इसी तरीके से हुआ।
दोनों के बीच बोनयार्ड मैच हुआ, अंडरटेकर बढ़ती उम्र के कारण लाइव मैच में इतना शानदार प्रदर्शन शायद ना कर पाते। खैर मैच में उन्हें जीत मिली और उसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में स्टाइल्स की जमकर तारीफ भी की थी।
Edited by Aakanksha