#4 मिस्ट्री मैन
हर मैच में ये बात अंत तक आते-आते पता चल जाती है कि ये मैच कौन जीतेगा। पर क्या हो अगर मैच खत्म होने से बिल्कुल पहले एकदम ब्लैक हो जाए और हमें ब्लैकआउट हटते ही दिखे कि ब्रीफकेस गायब है।
एक लंबे समय तक इस बात के कयास लग सकते हैं कि आखिरकार वो ब्रीफकेस किसके पास है। इसकी वजह से हमें कुछ अच्छे सेगमेंट्स दिखेंगे और आखिरकार उस ब्रीफकेस के धारक उसको कैश इन कर चैंपियनशिप जीत जाएंगे।
सोचिए इसकी वजह से क्या धमाल मचेगा।
Edited by Staff Editor