#3 इम्प्रोवाइजेशन
कोफी किंग्स्टन के अंदर ज़बरदस्त क्षमता है और वो काफी इन्नोवेटिव भी हैं। क्या हो अगर वो मैच के दौरान एक समय पर इन तमाम लैडर्स को एक के ऊपर एक लगाकर उसके ऊपर से छलांग लगाकर या चढ़कर उस ब्रीफकेस को पा लें?
वैसे भी हम एक समय पर रिंग और उसके आसपास काफी सारी लैडर्स देखते हैं, तो क्यों ना उसका इस्तेमाल ये हाई फ्लाइंग रैसलर कर लें। शायद ये आपको अजीब लगे, पर ऐसा हो सकता है।
Edited by Staff Editor