गोल्डस्ट
साल 1988 में गोल्डस्ट प्रोफेशल रैसलिंग बिजनेस में अपना डैब्यू किया था। साल 1995 में उन्हें गोल्डस्ट का गिमिक दिया गया। गोल्डस्ट ने WCW में 1999 से 2001 तक काम किया जिसके बाद उन्होंने WWE में कदम रखा। गोल्डस्ट जब भी टीवी पर आते हैं तो फैंस हमेशा उन्हें चीयर करते हैं और गिमिक का आनंद लेते हैं। पिछले कई सालों से शानदार परफॉर्मेंस देते आए, गोल्डस्ट के बारे में कुछ लोगों का कहना है कि अब ज्यादा दिन नहीं टिकेंगे, बावजूद इसके वह इस बिजनेस के सबसे सम्मानित दिग्गजों में से एक हैं।
Edited by Staff Editor