4- कंट्रोवर्सी करने के बावजूद भी जैक्सन राइकर WWE में बने हुए हैं
द फॉरगॉटेन संस ने WrestleMania 36 के बाद WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करके न्यू डे के साथ फ्यूड की शुरूआत की थी। यह फॉरगॉटेन संस के लिए काफी शानदार शुरूआत थी, हालांकि, इस टीम के जैक्सन राइकर गलत टाइम पर डॉनल्ड ट्रंप पर एक ट्वीट करके कंट्रोवर्सी में फंस गए।
इसके बाद इस टीम को टेलीविजन से हटा गया और वर्तमान समय में इस टीम के स्टीव कटलर और वैश्ले ब्लेक कंपनी से रिलीज कर दिया गया है। वहीं, जैक्सन राइकर काफी बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी करने के बाद कंपनी का हिस्सा बने हुए हैं और यह काफी अजीब बात है।
3- दो टॉप विमेंस स्टार्स को WWE द्वारा रिलीज करना
बिली के और पेय्टन रॉयस अपने रेसलिंग करियर के शुरूआत से ही टैग टीम के रूप में काम कर रही थी। हालांकि, यह टीम WrestleMania 35 में नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थी लेकिन WWE में इस टीम को सही तरह हैंडल नहीं किया गया।
WWE ने ड्राफ्ट में इस टीम को अलग करके बहुत बड़ी गलती की थी और अब इस टीम को रिलीज भी कर दिया गया है। इस वक्त पेय्टन रॉयस 28 साल जबकि बिली के 31 साल की हैं। देखा जाए तो ये दोनों सुपरस्टार्स इस वक्त अपने करियर के शिखर पर हैं इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स को रिलीज किया जाना समझ के बाहर है।