2- WWE से समोआ जो को रिलीज करना
समोआ जो इन रिंग टैलेंट के रूप में WWE के लिए काफी उपयोगी हुए थे। यही नहीं, कंकशन का शिकार होने के बाद भी वह कमेंटेटर के रूप में WWE को अपनी सेवाएं देते रहें। इसलिए उनका रिलीज किया जाना काफी अजीब फैसला लगता है।
हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो रिंग में वापसी को लेकर समोआ जो का WWE के साथ मतभेद हो गया था। कंपनी कंकशन प्रोटोकॉल्स की वजह से समोआ की रिंग में वापसी नहीं कराना चाहती थी और शायद यही चीज उनके रिलीज की वजह बनी।
1- WWE ने पिछले साल भी कुछ ऐसा ही किया था
पिछले कुछ दशक में WWE में 15 अप्रैल का दिन काफी बुरा दिन बन गया था और आपको बता दें, पिछले साल इसी दिन WWE ने बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स और कर्मचारियों को रिलीज करके करीब 32 मिलियन डॉलर बचाए थे। कईयों का मानना है कि अगर WWE अपने कर्मचारियों को रिलीज करने के बजाए उनके सैलरी में कटौती करती तो फिर भी उन्हें फायदा ही होता।
पिछले साल की तरह WWE ने इस साल भी 15 अप्रैल को टैलेंट्स को रिलीज करने का फैसला किया और यह काफी डराने वाली बात है। क्या कंपनी ने इस चीज के जरिए संकेत देने की कोशिश की है कि वह हर साल 15 अप्रैल को बड़ी संख्या में अपने टैलेंट्स को रिलीज करेगी?