प्रोफेशनल रैसलिंग में एक स्टोरीलाइन कितनी महत्वपूर्ण है शायद यह बताने की जरूर नहीं है। एक फिउड स्टोरीलाइन की वजह से ही शानदार बनती है लेकिन जब स्टोरीलाइन अच्छी नहीं होती है तो फिउड भी शानदार नहीं होती है। WWE में हमें पिछले काफी समय से कई शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिली है। हालांकि WWE में कुछ स्टोरीलाइन शुरू तो बड़े ही शानदार तरीके से हुई लेकिन उनका अंत नहीं देखने को मिला। उनका अंत होने से पहले ही वह स्टोरीलाइन गायब हो गईं। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 अजीब स्टोरीलाइन की जिनका अंत नहीं देखने को मिला।
ब्रॉक लैसनर के साथ ब्रे वायट की फिउड
रॉयल रंबल 2016 से पहले ब्रे वायट और ब्रॉक लैसनर के बीच फिउड की शुरूआत हो गई थी। फैंस को उम्मीद थी कि रैसलमेनिया 32 पर इनके बीच मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी ने रैसलमेनिया के पहले पीपीवी रोडब्लॉक में 2 ऑन वन हैडी कैप मैच बुक किया जिसमें लैसनर, हार्पर और वायट शामिल थे। WWE ने इस मुकाबले को बुक पूरी स्टोरीलाइन खराब कर दी। WWE को चाहिए था कि लैसनर बनाम वायट के बीच एक सिंगल्स मुकाबला करें और इस स्टोरीलाइन का अंत करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
विंस मैकमैहन का अपनी मौत का झूठा बहाना बनाना
विंस मैकमैहन ने अपने WWE करियर में कई शानदार चीजे दी लेकिन उनकी झूठी मौत की स्टोरीलाइन की सभी ने आलोचना की। विंस मैकमैहन की इस स्टोरीलाइन का आइडिया किसी को भी समझ नहीं आया। 11 जून 2017 को मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के आखिरी सेगमेंट में विंस मैकमैहन एक कार में लिमोजिन कार में बैठते हैं और जैसे ही वह उसमें बैठते है वह ब्लॉस्ट कर जाती है। फैंस को उम्मीद थी यह स्टोरीलाइन रॉ के अगले हफ्ते में भी देखने को मिलेगी लेकिन क्रिस बेनोइट की रियल लाइफ डेथ के कारण विंस को स्टोरीलाइन बीच में रोककर रॉ के अगले एपिसोड में आना पड़ा।
सिस्टर एबीगेल के रूप में ब्रे वायट
साल 2017 ब्रे वायट के लिए कुछ खास नहीं रहा। रैसलमेनिया 33 में मिली हार के बाद वह चैंपियन से मिड-कार्ड रैसलर बन गए। इसके बाद सुपरस्टार्स शेकअप में वह रॉ में ड्रॉफ्ट कर दिए गए जहां उन्होंने फिन बैलर को हराया। इसके बाद ब्रे वायट एक नए अवतार सिस्टर एबीगेल के रूप में नज़र आए। कई फैंस को उम्मीद थी वायट और फिन TLC पीपीवी पर मुकाबले में शामिल होंगे लेकिन वायट की जगह एजे स्टाइल्स ने ले ली। इसके बाद हमें WWE में सिस्टर एगीबेल को कैरेक्टर दुबारा देखने को नहीं मिला।
स्टेफनी मैकमैहन के साथ साशा बैंक्स की फिउड
जनवरी 2017 में रॉ के एपिसोड में हील के रूप में शॉर्लेट फ्लेयर और नाया जैक्स ने दो सबसे अच्छी दोस्त बेली और साशा बैंक्स पर हमला कर दिया था। इसके बाद बेली और बैंक्स रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन के ऑफिस गईं और फिउड की डिमांड की। लेकिन स्टेफनी उनपर भड़क गईं और उन्हें ऑफिस से बाहर निकलने को कह दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर साशा बैंक्स और स्टेफनी मैकमैहन के बीच मुकाबले की अफवाह उड़ने लगी लेकिन WWE इस मौके का फायदा नहीं उठा पाया।
लैसनर का शेन मैकमैहन को F5 देना
समरस्लैम 2016 का अंत बड़ा ही शानदार हुआ। मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के मुकाबले में शेन मैकमैहन ने दखल दिया। जिसके बाद लैसनर ने उन्हें F5 दे दिया। इसके बाद ऐसी संभावना थी लैसनर और विंस मैकमैहन के बीच रैसलमेनिया 33 में मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन शायद WWE के पास कोई और ही प्लान था जिसके बाद ये स्टोरीलाइन अधूरी रह गई।