विंस मैकमैहन का अपनी मौत का झूठा बहाना बनाना
विंस मैकमैहन ने अपने WWE करियर में कई शानदार चीजे दी लेकिन उनकी झूठी मौत की स्टोरीलाइन की सभी ने आलोचना की। विंस मैकमैहन की इस स्टोरीलाइन का आइडिया किसी को भी समझ नहीं आया। 11 जून 2017 को मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के आखिरी सेगमेंट में विंस मैकमैहन एक कार में लिमोजिन कार में बैठते हैं और जैसे ही वह उसमें बैठते है वह ब्लॉस्ट कर जाती है। फैंस को उम्मीद थी यह स्टोरीलाइन रॉ के अगले हफ्ते में भी देखने को मिलेगी लेकिन क्रिस बेनोइट की रियल लाइफ डेथ के कारण विंस को स्टोरीलाइन बीच में रोककर रॉ के अगले एपिसोड में आना पड़ा।
Edited by Staff Editor