स्टेफनी मैकमैहन के साथ साशा बैंक्स की फिउड
जनवरी 2017 में रॉ के एपिसोड में हील के रूप में शॉर्लेट फ्लेयर और नाया जैक्स ने दो सबसे अच्छी दोस्त बेली और साशा बैंक्स पर हमला कर दिया था। इसके बाद बेली और बैंक्स रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन के ऑफिस गईं और फिउड की डिमांड की। लेकिन स्टेफनी उनपर भड़क गईं और उन्हें ऑफिस से बाहर निकलने को कह दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर साशा बैंक्स और स्टेफनी मैकमैहन के बीच मुकाबले की अफवाह उड़ने लगी लेकिन WWE इस मौके का फायदा नहीं उठा पाया।
Edited by Staff Editor