#4 WWE बनाम WCW
1990 की रैसलिंग को जानने वाले और अदद रैसलिंग फैंस ये जानते हैं कि किस तरह से उस समय WWE और WCW के बीच मंडे नाईट पर रेटिंग्स के लिए लड़ाई चलती थी। हालांकि WWE ने WCW को खरीद लिया पर वो टीस आज भी रह -ह कर कचोटती है। क्या हो अगर इस शो पर WWE और WCW के लेजेंड्स एक साथ आ जाएं? गोल्डबर्ग और स्टिंग की वापसी धमाल मचाएगी।
Edited by Staff Editor