2018 में क्रिस जैरिको के लिए 5 ब्लॉकबस्टर फिउड्स

3d4b2-1515768003-800

क्रिस जैरिको ने अपने सुव्यवस्थित रैसलिंग करियर में लगभग हर मुकाम हासिल किया है लेकिन आज भी जब वह रैसलिंग के स्क्वायर्ड सर्किल में कदम रखतें है, कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहते हैं। वह इस समय 47 साल के हो चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि जल्द ही वह न्यू जापान प्रो रैसलिंग के साथ की गयी अपनी बड़ी डील से अलग हो जायेंगे और इसीलिए WWE में उनकी चर्चा दोबारा शुरू हो गयी है। इस बड़ी उम्र में एक फुल टाइम रैसलर के तौर पर रिंग में उतरना जैरिको के लिए लगभग असंभव चुनौती है लेकिन अभी भी उनमें दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचने की गजब की क्षंमता है और यही कारण है कि लोग उन्हें लगातार एक्शन में देखना चाहते हैं। अगर क्रिस जैरिको WWE में लौटने का फैसला करते हैं तो यहां हम ऐसे 5 संभावित ब्लॉक बस्टर मुकाबलों का जिक्र कर रहे हैं जो 2018 में उन्हें लड़ने पड़ सकते हैं -

#5 क्रिस जैरिको बनाम सिजेरो

क्रिस जैरिको ने हमेशा ही युवा रैसलरों को वह बढ़ावा देने की कोशिश की जिसके वे हक़दार थे। इसी क्रम में जैरिको और "द किंग ऑफ़ स्विंग" ने आपस में कई बार मुकाबला किया लेकिन इन दोनों के बीच एक घातक और बड़ा मुकाबला कभी भी देखने को नहीं मिला। सिजेरो को एक अंडररेटेड परफॉरमर माना जाता है और उन्हें उस तरीके का बढ़ावा कभी दिया ही नहीं गया जो उन्हें मिलना ही चाहिए था। अगर WWE कभी भी इस सुपरस्टार को मेन इवेंट का सुपरस्टार बनाने का फैसला करती है तो यह क्रिस जैरिको ही हो सकते हैं जो उन्हें इस ज़ोन तक पहुंचा सकते हैं। जैरिको के साथ एक बड़ा मुकाबला इस स्विस मैन के करियर में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है जो उन्हें ज्यादा से ज्यादा नज़रों में ला सकता है। एक एक्स्ट्रा ऑर्डनरी परफॉरमर बनाम वन ऑफ़ द ग्रेस्टेस्ट प्रोफेशनल रैसलर ऑफ़ आल टाइम मुकाबले में जैरिको, सिजेरो को आगे कर सकते हैं बशर्ते इसके लिए WWE क्रिएटिव एक शानदार स्टोरीलाइन तैयार करें।

#4 क्रिस जैरिको बनाम शिंस्के नाकामुरा

bdf28-1515779971-800

क्रिस जैरिको और शिंस्के नाकामुरा दोनों में एक साथ मिलकर एक ऐसा बड़ा और दिलचस्प मुकाबला करने की पूरी पूरी क्षमता है जिसे लोग लम्बे समय तक याद रखें। WWE के में रोस्टर में डेब्यू करने से पहले ही नाकामुरा टोक्यो, जापान में हुए WWE के एक लाइव इवेंट में जैरिको से मुकाबला कर चुके हैं और उस रात नाकामुरा ने ज्यादा तारीफें बटोरी थीं। गज़ब की खेल भावना दिखाते हुए जैरिको ने इस जापानी सनसेशन के प्रति अपना सम्मान दिखाया था। हाल ही में जैरिको ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रैसलमेनिया 33 के दौरान उनके और नाकामुरा के बीच मुकाबले का प्लान तैयार हो चुका था लेकिन अंत में इस प्लान को ड्राप कर दिया गया। रैसलमेनिया जैसे इवेंट के लिए नाकामुरा का नाम लेना यह बताता है कि जैरिको उन्हें टॉप के रैसलरों में शुमार करते हैं। अगर जैरिको WWE में वापसी करते हैं तो इस मैच के होने की पूरी पूरी संभावना बन जाएगी। जैरिको हमेशा ही दूसरे रैसलरों को आगे बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि कौन इस मुकाबले को जीतता है लेकिन इससे कंपनी में नाकामुरा की स्थति जरूर मजबूत हो जाएगी।

#3 क्रिस जैरिको बनाम सेमी ज़ैन

48004-1515783300-800

सेमी जेन एक सिंगल रैसलर के रूप में अभी तक WWE में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं जो उन्हें मिलना चाहिए था और अगर क्रिस जैरिको WWE की रिंग में वापसी करते हैं तो वे यह काम कर सकते हैं। सेमी जेन को एक ऐसे हील के रूप में बढ़ाया जा सकता है जो बेबीफेस को तबाह करने के लिए आपना सबकुछ झोंक सकता है या फिर इसके उलटे एक बेबीफेस के रूप में। इन दोनों ने ही पहले भी साथ काम किया है और रिंग में साथ मिलकर एक शानदार मुकाबला लड़ सकने की क्षमता को दिखाया है। इन दोनों के बीच अच्छी स्टोरीलाइन से हुए एक शानदार मुकाबले से जेन के करियर में एक बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। अगर इसे सही तरीके से बुक किया गया तो यह जेन के करियर का सबसे बेहतरीन मुकाबला बन सकता है।

#2 क्रिस जैरिको बनाम फिन बैलर

7f1ce-1515786893-800

यह बेहद आश्चर्य की बात है कि इन दोनों के बीच अब तक रिंग में कोई मुकाबला लड़ा ही नहीं गया। फिन दर्शकों का भरपूर साथ पा रहे हैं और अब ये जैरिको होंगे जो उन्हें अगले स्तर पर लेकर जा सकते हैं। इन दोनों के बीच मुकाबला किसी एक्शन से भरी मूवी की तरह हो सकता है लेकिन इसके लिए बेहद सोच समझकर भूमिकाएं तैयार करनी होगी। जैरिको, बैलर को उनकी क्षमताओं से आगे लेकर आ सकते हैं जहां हम यह देख सकते हैं कि यह सबसे पहला यूनिवर्सल चैंपियन अपनी आत्मा के डार्क साइड में जाता है और वहां से "डीमन" को बाहर लेकर आता है।

#1 क्रिस जैरिको बनाम 'वोकन' मैट हार्डी

527d5-1515788595-800

इस मुकाबले में असीम क्षमताएं हैं। इस मुकाबले की महक पूरी तरह से इन दोनों के कैरेक्टर पर निर्भर करेगी जो एक पूरी तरह से एक दूसरे के विपरीत हैं। दोनों ही मिलकर रिंग में एक जादुई कहानी सुना सकते हैं। क्रिस जैरिको की वापसी और 'वोकन' मैट हार्डी के साथ उनका मुकाबला निश्चित तौर से इस बिज़नेस के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। प्रोमोज, एक दूसरे के साथ मजाकिया टकराव और एक कसी हुई स्टोरीलाइन इस मुकाबले को और बेहतरीन बना सकती है। अगर इन दोनों को एक मुकाबले में रखकर, वो करने दिया जाये जो ये करना चाहते हैं तो क्रिएटिव लेवल पर ये दोनों एक जादू सा फैला सकते हैं। लेखक - आबिद खान, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications