यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस के लिए 5 शानदार मुकाबले
पिछले एक साल से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कर रहे रोमन रेंस आखिरकार समरस्लैम में इस टाइटल को जीतने में सफल हुए। रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। रोमन रेंस के यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद उनका कंपनी में दबदबा और बढ़ गया है।लैसनर को हराने के बाद इस बात की संभावना काफी कम है कि वह लैसनर के साथ फिर से मुकाबले करें, ऐसे में रोमन रेंस के पास रोस्टर पर नए प्रतिद्वंदी के साथ मुकाबला करने का अच्छा मौका है। इसी कड़ी में हम रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में उन 5 संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में बारे में बात करने जा रहे हैं जो रोस्टर पर एक शानदार मुकाबला दे सकते हैं।
बॉबी रूड
बॉबी रूड जब मेन रोस्टर में आए थे तो ऐसा लग रहा था कि वह NXT में मिली सफलता को दोहराएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेन रोस्टर में आने के बाद उनका कैरेक्टर काफी कमजोर हुआ है।
हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि पूर्व NXT चैंपियन बॉबी रूड रिंग में काफी शानदार हैं और अगर रोमन रेंस के साथ वह हील के रूप में बदलकर मुकाबला करें तो ना केवल यह एक शानदार मुकाबला होगा बल्कि इस मुकाबले से उनके करियर को भी एक पुश मिलेगा।
1 / 5
NEXT
Advertisement