WWE में सैथ रॉलिंस इस जनरेशन के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। अगर बात करें सैथ रॉलिंस की रिंग स्किल और माइक कौशल की तो वह उसमें काफी शानदार हैं। सैथ रॉलिंस की ये सारी खूबियां उन्हें टॉप सुपरस्टार्स के रूप में बनाती हैं। सैथ रॉलिंस ने हाल ही में समरस्लैम में डॉल्फ ज़िगलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद अब रोस्टर पर उनके नए प्रतिद्वंदियों के बारे में चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि द शील्ड के रूप में वह एक बार रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ आ गए हैं लेकिन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के लिए रूप में उनके सिंगल्स मुकाबले देखने को मिलेंगे। इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में सैथ रॉलिंस के लिए 5 शानदार मुकाबलों पर।
केविन ओवंस
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में सैथ रॉलिंस के बेबीफेस कैरेक्टर को देखते हुए WWE क्रिएटिव टीम उनके लिए किसी हील सुपरस्टार्स को बुक करेगी। ऐसे में केविन ओवंस उनके लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं। जिस तरह से WWE ने एजे स्टाइल्स और समोआ जो को बुक किया उसी तरह से सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के बीच फिउड बुक की जा सकती है। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में काफी शानदार हैं ऐसे में हमें निश्चित रूप से एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
चैड गेबल
चैड गेबल जब तक जेसन जॉर्डन के टैग टीम पार्टनर रहे तब तक वह शानदार थे लेकिन जैसे ही जेसन को सिंगल्स के रूप में पुश उसके बाद चैड गेबल रोस्टर पर अपनी जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करने लगे। हमारे ख्याल से अगर चैड गेबल को सैथ रॉलिंस के साथ मुकाबले में बुक किया जाए तो निश्चित रूप से चैड गेबल के करियर को एक नई दिशा मिलेगी वहीं दूसरी ओर सैथ रॉलिंस को नया प्रतिद्वंदी मिलेगा।
बॉबी रूड
कुछ समय पहले तक बॉबी रूड को रोस्टर पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब वह मंडे नाइट रॉ में मिड-कार्ड रैसलर के रूप में संघर्ष कर रहे हैं। पूर्व NXT चैंपियन को कंपनी में एक बिग पुश की जरूरत है जिससे वह वापस अपने ट्रैक पर आ सके और वर्तमान में सैथ रॉलिंस के साथ उन्हें फिउड में बुक करने से अच्छा विकल्प नहीं है।
सैमी जेन
एक हील के रूप में सैमी जेन और बेबीफेस के रूप में सैथ रॉलिंस के मुकाबला मंडे नाइट रॉ में तूफान ला सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स में वह क्षमता है जो रिंग में एक वर्ल्ड क्लॉस परफॉर्मस दे सकते हैं। हालांकि दुर्भाग्य से सैमी जेन अभी चोट से जूझ रहे हैं लेकिन उनकी वापसी पर सैथ रॉलिंस उनके लिए लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते है। इसके अलावा हमें रोस्टर पर फ्रेश फिउड देखने को मिलेगी।
डीन एम्ब्रोज़
सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़, यह एक ऐसा मुकाबला है जिसे हम सभी देखना चाहते हैं। डीन एम्ब्रोज़ ने हाल ही में मंडे नाइट रॉ पर लंबे समय बाद वापसी की है। डीन पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे थे। फिलहाल द शील्ड के रूप में दोनों सुपरस्टार्स साथ हैं लेकिन उनके बीच मुकाबले की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अगर इनके बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के लिए मुकाबला हुआ तो टाइटल की विश्वसनीयता और बढ़ जाएगी। लेखक: रिमिका सैनी, अनुवादक: अंकित कुमार