बॉबी रूड
कुछ समय पहले तक बॉबी रूड को रोस्टर पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब वह मंडे नाइट रॉ में मिड-कार्ड रैसलर के रूप में संघर्ष कर रहे हैं। पूर्व NXT चैंपियन को कंपनी में एक बिग पुश की जरूरत है जिससे वह वापस अपने ट्रैक पर आ सके और वर्तमान में सैथ रॉलिंस के साथ उन्हें फिउड में बुक करने से अच्छा विकल्प नहीं है।
Edited by Staff Editor