5 धमाकेदार दुश्मनियां जो Hell In A Cell के बाद देखने मिल सकती है

WWE के कंटेंट को लेकर हमेशा से आलोचना होती रही है लेकिन फिर भी कंपनी ने किसी न किसी तरीके से अगले होने वाले पीपीवी हैल इन ए सैल के लिए सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। जहां WWE की क्रिएटिव टीम ने कुछ स्टोरीलाइन तैयार की है तो वहीं रोड टू रैसलमेनिया के लिए भी कई स्टोरी बनती देखने मिल सकते हैं।

खबरें है कि वायट फैमिली वापसी करते हुए शील्ड से वापस भीड़ सकती है। इसके होने की संभावना ज्यादा है लेकिन इसके अलावा दर्शक और ज्यादा अच्छे मैच की उम्मीद कर रहे हैं। शो में रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स और रोंडा राउज़ी हैडलाइन करेंगे और इस वजह से शो धमाकेदार बनता दिखाई दे रहा है।

ये रहे ऐसे 5 फिउड जो हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद हमें देखने मिल सकते हैं।


#5 रोंडा राउज़ी बनाम रूबी रायट, रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए

रोंडा राउज़ी के लिए इस समय सबसे अच्छा विकल्प ये होगा कि उनकी भिड़ंत किसी दमदार हील से हो। एक ऐसी हील जो राउज़ी के बराबर हो और उन्हें एक कड़ी चुनौती पेश करे। इसके लिए रूबी रायट सबसे अच्छी विकल्प है। वो बेहतरीन रिंग परफ़ॉर्मर हैं और उनका काम शानदार रहता है। WWE रोंडा राउज़ी के लिए रैसलमेनिया 35 पर कुछ बड़ा प्लान कर रही होगी लेकिन उसके पहले भी उन्हें दमदार विरोधी से लड़ने का मौका मिलना चाहिए। रूबी रायट उन हील में से हैं जो रोंडा को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। इस समय मंडे नाइट रॉ के विमेंस डिवीज़न में एक अच्छे हील की सख्त जरूरत है।

#4 डेनियल ब्रायन बनाम एंड्राडे अल्मास

किसी भी लोकप्रिय NXT स्टार को मुख्य रोस्टर में लेकर आने के बाद उसे ब्लू ब्रैंड का सबसे चर्चित चेहरा कैसे बनाया जा सकता है? अंडरडॉग पर हमला कर के। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में दर्शकों को कुछ ऐसा ही देखने मिला। इस हफ्ते डेनियल ब्रायन और एंड्राडे "सिएन" अल्मास की भिड़ंत हुई और दोनों का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच से एंड्राडे "सिएन" अल्मास शो में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। WWE को ऐसे स्टार की ज़रूरत है।

#3 ब्रदर नीरो बनाम समोआ जो

समोआ जो और डेनियल ब्रायन की दुश्मनी अभी शुरू हुई है और दोनों के बीच चल रहे झगड़े को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी का करियर खत्म करने की ठान चुके हैं। दोनों के बीच चल रही फिउड भविष्य में रोमांचक मोड़ ले सकती है। उसके बाद हार्डी के लिए ब्लू ब्रैंड में ढेर सारे विकल्प हो सकते हैं। इसमें उनका अगला पड़ाव समोआ जो बन सकते हैं। दोनों बेहद ही उम्दा रिंग परफ़ॉर्मर हैं और दोनों की भिड़ंत देखने लायक होगी।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रे वायट, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच

खबरें है कि हैल इन ए सैल पीपीवी में मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। स्ट्रोमैन जहां खिताब के दावेदार हैं तो वहीं शील्ड की वापसी के बाद रेंस कुछ समय खिताबी भिड़ंत दे दूर रह सकते हैं। वहीं दूसरी ओर दर्शक ये बात जानते हैं कि ब्रे वायट काफी समय से खिताबी मैच से दूर रहे हैं। ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन को खिताब के लिए चुनौती देने के दावेदार साबित हो सकते हैं। एक समय पर स्ट्रोमैन, वायट फैमिली के सदस्य थे और इस वजह से दोनों को आमने-सामने देखना बेहद दिलचस्प होगा।

#5 द शील्ड बनाम केविन ओवंस और द ऑथर्स ऑफ पेन, पॉल हेमन के साथ

द शील्ड WWE की सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा फैक्शन है और इस वजह से विंस मैकमैहन इसे इतने जल्दी टूटने नहीं देना चाहेंगे। आजकल शील्ड की वही पुरानी कहानी दोहराई जा रही है और उनके प्लॉट्स पुराने हो चुके हैं। इसलिए शील्ड के सामने तीन बेहतरीन रैसलर्स और माइक वर्क के लिए पॉल हेमन को खड़ा किया जाए तो ये कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा होगा। हेमन और ओवंस के एकसाथ काम करने की अफवाहें सुनाई दे रही है। इसकी मदद से ओवंस को भी बड़ा पुश मिलेगा। ऑथर्स ऑफ पेन, केविन ओवंस के साथ मिलकर जिन्हें पॉल हेमन मैनेजर करेंगे हमे बेहतरीन स्टोरी दे सकते हैं। लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी