WWE के कंटेंट को लेकर हमेशा से आलोचना होती रही है लेकिन फिर भी कंपनी ने किसी न किसी तरीके से अगले होने वाले पीपीवी हैल इन ए सैल के लिए सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। जहां WWE की क्रिएटिव टीम ने कुछ स्टोरीलाइन तैयार की है तो वहीं रोड टू रैसलमेनिया के लिए भी कई स्टोरी बनती देखने मिल सकते हैं।
खबरें है कि वायट फैमिली वापसी करते हुए शील्ड से वापस भीड़ सकती है। इसके होने की संभावना ज्यादा है लेकिन इसके अलावा दर्शक और ज्यादा अच्छे मैच की उम्मीद कर रहे हैं। शो में रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स और रोंडा राउज़ी हैडलाइन करेंगे और इस वजह से शो धमाकेदार बनता दिखाई दे रहा है।
ये रहे ऐसे 5 फिउड जो हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद हमें देखने मिल सकते हैं।
#5 रोंडा राउज़ी बनाम रूबी रायट, रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए
Advertisement
1 / 5
NEXT
Published 30 Aug 2018, 19:45 IST