#4 डेनियल ब्रायन बनाम एंड्राडे अल्मास
किसी भी लोकप्रिय NXT स्टार को मुख्य रोस्टर में लेकर आने के बाद उसे ब्लू ब्रैंड का सबसे चर्चित चेहरा कैसे बनाया जा सकता है? अंडरडॉग पर हमला कर के। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में दर्शकों को कुछ ऐसा ही देखने मिला। इस हफ्ते डेनियल ब्रायन और एंड्राडे "सिएन" अल्मास की भिड़ंत हुई और दोनों का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच से एंड्राडे "सिएन" अल्मास शो में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। WWE को ऐसे स्टार की ज़रूरत है।
Edited by Staff Editor