क्या हैल इन ए सैल में बड़े उटलफेर देखने को मिलेंगे?
Advertisement
#3 ब्रदर नीरो बनाम समोआ जो
समोआ जो और डेनियल ब्रायन की दुश्मनी अभी शुरू हुई है और दोनों के बीच चल रहे झगड़े को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी का करियर खत्म करने की ठान चुके हैं। दोनों के बीच चल रही फिउड भविष्य में रोमांचक मोड़ ले सकती है।
उसके बाद हार्डी के लिए ब्लू ब्रैंड में ढेर सारे विकल्प हो सकते हैं। इसमें उनका अगला पड़ाव समोआ जो बन सकते हैं। दोनों बेहद ही उम्दा रिंग परफ़ॉर्मर हैं और दोनों की भिड़ंत देखने लायक होगी।