#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन को चैलेंज करें समोआ जो
WWE ने साल 2017 में ब्रॉन स्ट्रोमैन को सबसे ज्यादा ताकतवर दिखाने की पूरी कोशिश की है जिसका उन्हें काफी फायदा हुआ है। स्ट्रोमैन को इस समय मंडे नाइट रॉ में मौजूद रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर से भी ज्यादा ताकतवर रैसलर दिखाया जा रहा है। लेकिन अफवाहों के अनुसार स्ट्रोमैन इस साल रैसलमेनिया में द मिज़ के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेंगे। हालांकि यह मैच इनके लेवल का नहीं होगा क्योंकि स्ट्रोमैन जैसे रैसलर को रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट किसी ताकतवर रैसलर के साथ लड़ना चाहिए। इस समय सामोआ जो ही ऐसे रैसलर है जो किसी भी रैसलर के साथ फिउड में नहीं जुड़े हैं। अगर इन दोनों का मैच रैसलमेनिया में होता है तो यह मैच फैंस को अपनी और जरूर आकर्षित करेगा और इससे WWE को काफी मुनाफा भी होगा।
Edited by Staff Editor