4) जॉन सीना बनाम लार्स सुलिवन
इस मैच के होने की संभावनाएं चरम पर जा पहुंची थीं, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो लार्स सुलिवन का किरदार धीरे-धीरे कमज़ोर पड़ता चला गया। दरअसल इससे पहले इन दोनों के बीच कुछ खिचड़ी पक पाती, बीमारी के चलते लार्स सुलिवन को वापस घर भेज दिया गया।
उनका डेब्यू कई महीनों से लटका हुआ है और अभी तक किसी को उनके बारे में कोई ख़बर प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि मानसिक बीमारी कोई मज़ाक नहीं है, WWE ने उन्हें वापस भेज कर सही कदम उठाया है।
हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले कुछ महीनों में हमें जॉन सीना बनाम लार्स सुलिवन मैच देखने को मिलेगा। क्योंकि जॉन सीना के बारे में हम सभी जानते हैं और उनके सामने लार्स सुलिवन जैसा मॉन्स्टर, सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
Edited by Ankit